DD sports channels will show old cricket matches of Indian Team from 2000s | वनइंडिया हिंदी

2020-04-06 282

he BCCI on Monday announced that DD Sports, the state-owned sports broadcasting channel, will broadcast the highlights of India's cricket matches from the early 2000s from April 7.The matches include the tri-series between India, Australia and New Zealand in 2003, South Africa's tour to India in 2000, Australia's tour of India in 2001.

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है, जो 14 अप्रैल तक लागू है। लॉकडाउन हटने में अभी भी एक हफ्ते का समय है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ और भारत सरकार ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआइ और केंद्र सरकार ने पुराने कुछ मैचों की हाईलाइट्स दिखाने का फैसला किया है, जिससे कि खेल प्रेमी अपना मनोरंजन कर सके।

#DDsports #BCCI #MatchesFrom2000